45 लीटर अवैध शराब पकड़ी, पुलिस ने धरे पांवटा-रेणुका में 2 आरोपी

45 लीटर अवैध शराब पकड़ी, पुलिस ने धरे पांवटा-रेणुका में 2 आरोपी

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  21 अप्रैल :  
जिला सिरमौर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में नाजायज शराब का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए पांवटा व रेणुका में दो अलग अलग मामलों में 45 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

 जिले के एसपी एन.एस. नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पावंटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार मिली की एक मोटरसाईकल न एचपी17 एच -3839 के चालक हसंराज निवासी खारा तह पावंटा साहिब एक बैग में शराब नाजायज लेकर देवीनगर जा रहा है। एसपी ने बताया कि तालाशी के दौरान हंसराज निवासी खारा के कब्जे 40 लीटर कशीदशुदा शराब बरामद हुई। 

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले पुलिस थाना रेणुका जी टीम को गुप्त सुचना मिली कि रामचन्द्र पुत्र श्री सत्य राम निवासी गांव केरी डा.कोटला मोलर,ददाहू अपने घर पर अवैध शराब बनाने व बेचने का धन्धा करता है। सुचना के आधार पर रामचन्द्र के मकान की तलाशी के दौरान 05 लीटर कशीदशुदा शराब बरामद हुई। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।