हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया: त्रिलोक पुर रेंज में 5000 हजार पेड़ों को टिकाने लगाने का मामला

हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया: त्रिलोक पुर  रेंज में 5000 हजार पेड़ों को टिकाने लगाने का मामला

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  22 अप्रैल :  

राज्य हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए हाल ही जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा की त्रिलोक पुर रेंज मिलिभगत से खैर के पेड़ो को हुए भारी कटान के मामले के मिडिया में खुलासा होने के बाद राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। हाई कोर्ट अब इस मामले में 27 मई को सुनवाई करेगा।

मुख्य न्यायधीश गुरमीत सिंह संधा वालिया व न्यायाधीश रंजन शर्मा की  खंडपीठ ने सीएस, प्रिंसिपल सेक्रेटरी फ़ॉरेस्ट, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, डीसी सिरमौर, फ़ॉरेस्ट ऑफिसर को मामले में पार्टी बनाया गया है।  मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।

गौर तलब है कि मार्च माह में वन विभाग की त्रिलोक पुर रेंज में खैर के  पेड़ों का भारी अवैध काटन होने का मीडिया में खुलासा हुआ था।आरोप लगाए गए थे कि वन माफिया की मिलीभगत से सेंकडों पेडों का कटान हुआ और उनकी जड़ों को खड्डे खोद कर टिकाने लगा दिया गया। करीब 5 हजार पेडों को टिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। उधर मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने लीपापोती करते हुए अवैध कटान के मामले को खरिज करने की कोशश भी की थी।