नाहन: 2.69 ग्राम चिट्टा पकड़ा, पांवटा में पैदल चल रहा आरओ धरा...

नाहन: 2.69 ग्राम चिट्टा पकड़ा, पांवटा में पैदल चल रहा आरओ धरा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 दिसम्बर : 
 पांवटा के कुंजा में पैदल जा रहे एक व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में  एफआईआर दर्ज की गई है।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पांवटा में Special Detection team, Sub Division की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम गुरदत उर्फ अंकु पुत्र श्री दौलत राम निवासी गांव बडयार डा0 कान्डो भटनोल तह0 शिलाई जिला सिरमौर, कुन्जा से पैदल आ रहा है। 

एसपी ने बताया कि आरोपी के पास  भारी मात्रा में स्मैक हो सकता है। एसपी ने बताया कि  सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी  गुरदत  के कब्जे से  2.69 ग् ग्राम चिट्टा बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांवटा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।