पांवटा में पुलिस का बाइकर्स पर कसा शिकंजा, 250 की चैकिंग, 60 लिए कब्जे में
अक्स न्यूज लाइन ..,पांवटा साहिब 12 अक्तूबर
पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस ने बिगडैल बाइकर्स पर बड़ी कारवाई करते हुए शिकंजा कसा है। डीएसपी पांवटा के आदेशों पर पांवटा साहिब चल रहे बिना नम्बर प्लेट के दो पहिया वाहन व डिफेक्टिव साईलेंसर के खिलाफ चैकिंग विशेष अभियान के तहत 250 बाइकर्स पर शिंकजा कसा गया है। जिनमें से 250 की चैकिंग के बाद 60 बाइक कब्जे में लेकर पांवटा थाना लाया गया है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह कारवाई माजरा, पुरुवाला, पुलिस चौकी राजबन व सिंघपुरा एंव यातायात ईकाई पावंटा साहिब के पुलिस टीम द्वारा की गई है। डीएसपी ने बताया कि करीब 250 वाहनो को चैक किया गया। जिसमें करीब 60 बाइक को बिना नम्बर प्लेट व डिपेक्टिव साईलेंसर के करण कब्जे में लिए गए जिन्हे थाना पांवटा साहिब मे खड़ा किया गया है।
ठाकुर ने बताया कि चालकों खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। डीएसपी ने बताया कि इस प्रकार के विशेष यातायात चैकिंग अभियान पुलिस थाना पांवटा साहिब, माजरा व पुरुवाला के चलाए जाएगें।