पांवटा में ऑटो रिक्शा चालक धरा कब्जे से 84 नशीले कैप्सूल पकड़े..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 मई :
पांवटा पुलिस ने वाई प्वाइन्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक ऑटो रिक्शा चालक के कब्जे से 84 नशीले कैप्सूल पकड़े है । जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सूचना के आधार पर
एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में पावंटा साहिब के वाई पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान ई-रिक्शा (नं. HP02-0246) चलाक रहा सतपाल सिंह पुत्र अजीत सिंह, निवासी गांव व डाकघर ददाहू, तहसील व थाना रेणुकाजी के कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है ।