पटवारी-कानूनगो महासंघ ने स्टेट कैडर के विरोध में रैली निकाली सरकार के खिलाफ दिया धरना,

पटवारी-कानूनगो महासंघ ने स्टेट कैडर के विरोध में  रैली निकाली सरकार के खिलाफ दिया धरना,

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 07 मार्च :  

राज्य में सरकार के फैसले के खिलाफ अनिश्चित काल की हड़ताल पर चल रहे पटवारी - कानूनगो महासंघ ने आज जिला मुख्यालय में स्टेट कैडर करने के विरोधी में जमकर नारेबाजी की शहर में रैली निकाली और डीसी ऑफिस में धरना दिया।

संघ ने सरकारी फैसले की तीख़ी आलोचना करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट कैडर से स्टेट कैडर करने से पटवारी व क़ानूनगो अपने को ठगा सा महसुस कर रहे है। संघ के महासचिव राम सिंह ठाकुर ने फैसले को लेकर कहा कि स्टेट कैडर कर दिए जाने से हमारी वरिष्ठता सूची प्रभावित

उन्होंने ने आरोप लगाया कि कैडर बदलने के आदेशों से आर एंड पी रूल 1992 का उल्लंघन हुआ है।
डीसी को सौंपे ज्ञापन में मुख्यमंत्री से  मांग करते हुए कहा कि सरकार स्टेट कैडर बदलने वाले आदेश वापस लें
 सरकार पटवारियों ब कानूनगो की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे।