मनाली: 106.62 चिट्टा पकड़ा , पुलिस ने हरियाणा के दो युवक दबोचे..

मनाली: 106.62 चिट्टा पकड़ा , पुलिस ने हरियाणा के दो युवक दबोचे..

अक्स न्यूज लाइन कुल्लू  28 जून :

मनाली पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरियाणा के दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान (ABVIMAS), अलेउ के पास की गई। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर दो युवकों को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से कुल 105.62 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कपिल कुमार (उम्र 29 वर्ष), निवासी जलालपुर कलां, जिला जींद (हरियाणा) और संचित (उम्र 27 वर्ष), निवासी स्कीम नंबर 6, गांधी नगर, जिला जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी किसी व्यापक नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। बरामद चिट्टे की सप्लाई कहां से हुई और इसका गंतव्य क्या था, इसकी जानकारी के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस की एक टीम इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी है और आगामी अन्वेषण प्रगति पर है।