नेशनल हाईवे को 1.40 करोड़ का नुकसान: एनएच अथॉरिटी ने नगर परिषद को लिखा पत्र. बिरोजा फैक्टरी के नजदीक बरसात में नाला हुआ था ब्लॉक....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 जुलाई :
नेशनल हाइवे 907 नाहन-कुम्हार हट्टी पर हाल ही में बिरोजा फैक्ट्री के नजदीक टुंडे की धर्मशाला के पास शहर से आने वाले एक बड़े नाले के, नगर परिषद के पार्क के निर्माण के कारण ब्लॉक हो जाने से नेशनल हाइवे को 1.40 करोड़ का नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि यहां नगर परिषद तीखे मोड़ पर बहने वाले नाले को कवर करके पार्क निर्माण कर रही हैं। रविवार को रात भारी के दौरान नाला ब्लॉक हो गया और भारी बरसातीं पानी हाइवे पर आ गया था। जिसके चलते हाइवे के डंगो को भारी नुकसान हुआ था। इसके साथ साथ टारिंग भी ध्वस्त हो गई थीं। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने इस नुकसान को लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद को पत्र लिखा है।
नेशनल हाइवे के एक्सीयन राकेश खंडूजा ने बताया कि बिरोजा फेक्टरी के नजदीक नगर परिषद के नाले के बरसात दौरान ब्लॉक हो जाने के कारण 1.40;करोड़ का।नुकसान हुआ है। प्रंकलन बना कर मंत्रालय को भेजा जा रहा है। बजट आने पर मुरम्मत की जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा नाले को कवर करके बनाए जा रहे पार्क के कारण नाला ब्लाक हुआ और बरसाती पानी ने हाइवे को नुकसान पहुंचाया।
उधर नगर परिषद के एसडीओ एस गोयल ने बताया कि नेशनल हाइवे की तरफ से पत्र मिला है। पत्र को आगामी हाउस में। चर्चा के लिए रखा जायेगा। सदन ही पार्क को लेकर अंतिम निर्णय लेगा । उसके बाद ही पार्क का निर्माण आगे बढ़ेगा।