नेशनल हाइवे पर बिरोजा फैक्टरी के नजदीक खतरनाक बनी पुलिया... सालों से दे रही है हादसों को न्योता..

नेशनल हाइवे पर बिरोजा फैक्टरी के  नजदीक खतरनाक बनी पुलिया... सालों से दे रही है हादसों को न्योता..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 जुलाई  :
 नेशनल हाइवे नाहन-कुम्हार हट्टी पर बिरोजा फेक्टरी के नजदीक टुंडे की धर्मशाला से सटी यह पुलिया सालों से जर्जर हालत में पहुंच चुकी है । आज यह पुलिया हादसों को न्योता दे रही है हाईवे अथॉरिटी सालों से शायद किसी अनहोनी का इंजतार कर रही है इसके बाद ही क्या नई पुलिया का निर्माण होगा।

आरोप कि इस हाइवे के निर्माण और रखरखाव की लेकर एन एच अथारर्टी ने अब तक करोड़ रुपए का बजट टिकाने लगा दिया है। लेकिन दशकों पुरानी पुलिया के दुबारा निर्माण में आज तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

 आज हाइवे पर लगातार ट्रेफ़िक में इजाफा हो रहा है। भारी भरकम वाहन गुजर रहे हैं। यह पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है। नदेखी की हालत देखिए पुलिया पर रैलिंग भी गायब हो चुकी है। इस पर चलने वाले तीव्र गति वाहन सुरक्षित नहीं है।
 लेकिन इससे पहले हाईवे के अफसरों ने आईटीआई से ऊपर दो पुरानी तीखे मोड़ों पर बनी पुलियों का दुबारा निर्माण कराया था।
 हाईवे अथॉरिटी के एक्सीयन राजेश खंडूजा ने बताया कि पुलिया के निर्माण के लिए प्रक्रिया जारी है। 56.40 लाख का बजट खर्च होना है। टेक्निकल बिड हो चुकी है अब फाइनेंशियल टेंडर होगा।