अक्स न्यूज लाइन शिमला 18 सितंबर :
हिमाचल सरकार के माध्यम से अनुसूचित जाति कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिमला जिला में आज इस विशेष अभियान के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दल शिव रंजनी संस्कृतिक दल बलग के कलाकारों द्वारा विकास खंड रोहड़ू की ग्राम पंचायत जगोठी में, जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खंड नारकंडा की नगर पंचायत नारकंडा तथा ग्राम पंचायत जार किंगल में और शिव कल्चरल ट्रूप हलोग धामी के कलाकारों ने विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत रझाना व ग्राम पंचायत डुमी में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कलाकारों ने लोगों को अनुसूचित जाति कल्याण के लिए चलाई जा रही कंप्यूटर एप्लीकेशन समवर्गी क्रिया-कलापों के अन्तर्गत दक्षता योजना के तहत पी०जी०डी०सी०ए० / डीटीपी का एक वर्ष का कम्पयूटर प्रशिक्षक प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, विधवा वर्ग से सम्बन्धित आवेदक, जो बीपीएल परिवार से सम्बन्धित हो या जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक न हो तथा न्यूनतम शैक्षणिक बारहवी कक्षा उत्तीर्ण की हो, को एक वर्ष का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
इसके अतिरिक्त, कलाकारों द्वारा युवाओं को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने तथा समाज में इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि नशा समाज को भीतर से खोखला कर रहा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन, समाज, अभिभावकों और युवाओं को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने नशे के खिलाफ चलाई जा रही सरकारी योजनाओं एवं अभियानों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जगोठी के उप - प्रधान यशपाल ठाकुर, नगर पंचायत नारकंडा के सचिव रजनीश चौहान, सहायक विशाल शर्मा तथा ग्राम पंचायत जार किंगल की प्रधान मीरा, ग्राम पंचायत रझाना की प्रधान रीना ठाकुर व ग्राम पंचायत डुमी के प्रधान ख़ेम राज शर्मा 0सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।