निहोग स्कूल के 64 लाख के नये भवन का उदघाटन किया विधायक ने
नाहन, 26 सितंबर )विधानसभा क्षेत्र के तहत निहोग राजकीय उच्च पाठशाला के करीब 64 लाख रुपये की लागत से निर्मित नये भवन का उदघाटन विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा डा. राजीव बिन्दल ने सोमवार को किया। बिन्दल ने इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा किए गए स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नाहन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों के नये भवनों का निर्माण किया जा रहा है जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकारों में स्कूल भवन जर्जर अवस्था में थे।
उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी क्षेत्र के स्कूलों की वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में काया पलट गई है। उन्होंने कहा कि आज धारटी क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य भवनों का बनना लगातार जारी है।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।




