अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 26 जून :
अंतराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पीओ स्थित उपायुक्त कार्यालय परिसर से पंजाब नेशनल बैंक तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसे पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम समाज में नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैलाने और सामुदायिक प्रयासों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है ताकि वर्तमान युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखा जा सके और एक स्वस्थ समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हो सके।
आयोजित रैली में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारों व बैनर के माध्यम से जनता को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।