लापता: सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा की तालाश, सहयोग की अपील..

लापता: सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा की तालाश, सहयोग की अपील..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 जुलाई  :

जिला सिरमौर के गॉंव नड़डॉसी निवासी 65 वर्षीय मदन शर्मा,सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता बीते कल से लापता हुए है। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार मदन शर्मा को बीते कल आखिरी बार ददाहू बाज़ार में देखा गया था। उनकी यह लोकेशन सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
 

यह जानकारी देते हुए स्वामी तीर्थांनन्द ने बताया कि मदन शर्मा बीते दिन अपने घर से तड़के 4-5 बजे बिना किसी को कुछ बताए निकल थे। यदि किसी सज्जन को इनके बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें - 9805173529 आपका सहयोग संकट में आए इस परिवार की मदद कर सकता है।