आईपीसी की धारा 376 : पुलिस ने भगोड़ा घोषित मुजरिम गाजियाबाद से दबोचा..

आईपीसी की धारा 376 : पुलिस ने भगोड़ा घोषित मुजरिम गाजियाबाद से दबोचा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 जुलाई  :

जिला सिरमौर की महिला पुलिस थाना नाहन व साईबर सेल की टीम ने अदालत द्वारा भगोड़े  घोषित मुजरिम  शुभम त्यागी निवासी जुडियाना, भगवानपुर, उत्तराखण्ड को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से धर दबोचा। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि मुजरिम एफआईआर संख्या 13/24 दिनाँक 07-04-2024 निम्नधारा 376,354 भा0द0स0 67, IT एक्ट में अदालत द्वारा भगौडा घोषित था । 

एसपी ने कहा कि मुजरिम को पीओ सेल  ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने ने बताया कि मुजरिम शुभम त्यागी को आज  अदालत में पेश किया गया।  अदालत ने मुजरिम को आदलत ने 4 दिन के पुलिस।रिमांड में ऱखने के आदेश दिए है।