फोटो-वीडियोग्राफी, टैंट, साज-सज्जा और अन्य सेवाओं की निविदाएं 19 को

फोटो-वीडियोग्राफी, टैंट, साज-सज्जा और अन्य सेवाओं की निविदाएं 19 को
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 10 दिसंबर : 
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न समारोहों जैसे-गणतंत्र दिवस, हिमाचल दिवस, स्वतंत्रता दिवस और अन्य समारोहों के दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एलईडी स्क्रीन, टैंट एवं केटरिंग, फूल-गुलदस्ते और साज-सज्जा के अन्य सामान, निमंत्रण पत्रों की प्रिंटिंग, कंप्यूटर, पिं्रटर्स, स्टेशनरी के सामान तथा अन्य सेवाओं के लिए 6 अलग-अलग सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

 एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि ये सीलबंद निविदाएं 19 दिसंबर को सुबह 10ः30-11 बजे तक एडीएम या सहायक आयुक्त कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। ये अलग-अलग निविदाएं 19 दिसंबर को ही सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक अलग-अलग समय पर खोल दी जाएंगी।

 निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित नाजिर शाखा में संपर्क किया जा सकता है।