ग्राम चिट्टा पकड़ा, सोलन पुलिस ने पंजाब निवासी लिया हिरासत में

ग्राम चिट्टा पकड़ा, सोलन पुलिस ने पंजाब निवासी लिया हिरासत में

अक्स न्यूज लाइन, सोलन ¸ 02अप्रैल : 

बड़ोग क्षेत्र में पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक पंजाब निवासी के कब्जे से 46 ग्राम चिट्ट व नकदी पकड़ी है।  पुलिस ने आरोपी के वाहन को इम्पाउंड कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रवि कुमार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सोलन पुलिस के अनुसार उन्हें एक विश्वसनीय सूचना मिली थी कि बड़ोग के एक निर्जन इलाके में एक वाहन के जरिए ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने चुपचाप घात लगाकर संदिग्ध वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 46 ग्राम चिट्टा, कुछ नकदी और ड्रग्स बेचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल तराजू बरामद किए गए।

रवि कुमार पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पंजाब से हिमाचल प्रदेश के युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने का जाल बुन रहा था। पिछले कुछ महीनों से वह सोलन और आसपास के इलाकों में सक्रिय था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, मामले में जांच जारी है।