नाहन मे बिरोजा फैक्टरी के नजदीक पकड़ा 6.2 ग्राम चिट्टा, एसआईयू टीम ने धरे तीन युवक

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 10 फरवरी :
जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नेशनल बैंक पर बिरोजा फैक्टरी नजदीक गुप्त सूचना के आधार पर एक महिन्द्रा बोलेरो नियो एचपी 18 - 7766 की तालाशी के दौरान 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद करके 3 युवकों को हिरासत में ले लिया है।
जिले एएसपी योगश रोल्टा ने ब ताया कि मामले में शामिल आरोपियों 26 वर्षीय पूर्ण चंद, पुत्र सुरेश पाल, निवासी गांव बड़ोंन, पोस्ट ऑफिस और तहसील ददाहू, 37 वर्षीय वीरेंद्र, पुत्र मोहन सिंह, निवासी घालजा, पोस्ट ऑफिस जम्मू कोट्टी, तहसील ददाहू, व 26 वर्षीय नवीन पंवार, पुत्र तोता राम, निवासी गांव बड़ोंन, पोस्ट ऑफिस और तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 6.2 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन नाहन में एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है।
पुलिस स्टेशन सदर नाहन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत FIR दर्ज की गई जिसमें आगामी जांच जारी है।