नाहन में हिमाचल लोक उत्सव का होंगा आगाज....... 31 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक होंगा आयोजन......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 17 अक्तूबर
ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में पिछले कई सालों से संस्कृति के संरक्षण में काम कर रही संस्था डायनेमिक युवा मंडल द्वारा हिमाचल लोक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे हिमाचल लोक
उत्सव आयोजन को लेकर नाहन में आज संस्था के पदाधिकारी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हिमाचल लोक उत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने बताया कि साल 2010 से नाहन में डायनेमिक युवा मंडल द्वारा लोक संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने के मकसद से लोक उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें जिला सिरमौर के साथ-साथ पूरे हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस बार जहां स्थानीय कलाकारों को विशेष रूप से प्रदान किया जाएगा वही हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायक भी अपनी प्रस्तुति हिमाचल लोक उत्सव के दौरान देंगे।
वीओ 2 उन्होंने बताया कि हिमाचल लोक उत्सव के दौरान स्कूली बच्चों के लिए नशा निवारण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम विषयों पर नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी। साथ ही इन प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।