नाहन के नवरत्न ज्वेलर्स, दिल्ली में ज्वैलरी रत्न पुरस्कार से सम्मानित

नाहन के नवरत्न ज्वेलर्स, दिल्ली में ज्वैलरी रत्न पुरस्कार से सम्मानित

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 03 मार्च :  

राज्य के नामी नवरत्न ज्वेलर्स को हाल ही में दिल्ली मेंआयोजित ऑल इंडिया ज्वेलरी शो में  ज्वैलरी रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है। नवरत्न को यह पुरस्कार अपने क्षेत्र के कार्य के मापदंडों में श्रेष्ठता बनाये रखने व ग्राहकों को उल्लेखनीय सेवाऐ उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है।

चीफऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अधिदेव खिंदड़ी को देश के जाने-माने उद्योगपति डॉ. राजेंद्र जैन और योगेश सिंगल द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल नवरत्न को देश के अग्रणी ज्वैलरी ब्रांड्स की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया, बल्कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति को भी राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।

नवरत्न ज्वेलर्स केअधिदेव खिंदड़ी ने कहा हमारे कारीगरों की बेजोड़ प्रतिभा के लिए है। हमारी टीम ने हर डिज़ाइन में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया है, जो हमारे ग्राहकों को पसंद आया। यह जीत हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।
 

डॉ. राजेंद्र जैन ने नवरत्न की प्रशंसा करते हुए कहा नवरत्न के आभूषण केवल ज़ेवर नहीं, बल्कि कला के जीवंत उदाहरण हैं। उनकी डिज़ाइन में प्रकृति, संस्कृति और परंपरा का गहरा जुड़ाव है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर अलग पहचान देता है।  उन्होंने अधिदेव खिंदड़ी को "Gen Z of the Industry" (ज्वैलरी उद्योग की नई पीढ़ी) की संज्ञा दी, जो इस ब्रांड की उभरती लोकप्रियता और नवीनता को दर्शाता है।