अवैध डंपिंग और अवैध खनन पर उद्योग मंत्री और संबंधित अधिकारियों पर जम कर बरसे नाथूराम चौहान

अवैध डंपिंग और अवैध खनन पर उद्योग मंत्री और संबंधित अधिकारियों पर जम कर बरसे नाथूराम चौहान
अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 5 नवंबर : 
पांवटा साहिब विश्राम गृह मे पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए नाथू राम चौहान ने कहा की सबसे संवेदनशील कच्ची ढांग पर अवैध डंपिग और गिरी नदी में अवैध खनन चिंता का विषय है, पर हैरानी की बात तो यह है कि इतने संवेदनशील मामले पर भी पक्ष और विपक्ष मौन साधे हुए है।  उन्होंने कहा कि वह 2019 का वह साल नही भूले है जब कच्ची ढांग 17 दिन बंद रहा था व क्षेत्र वासियो को पशुओं की तरह ट्रैक्टर से ढोया जा रहा था।  उन्होंने कहा कि ना उस समय और ना ही आज कोई भी नेता या अधिकारी कच्ची ढांग की सुध ले रहा है।  
 
नाथू राम चौहान ने कहा कि हैरानी इस बात की भी होती है की कच्ची ढांग के बिलकुल निचे गिरी नदी मे अवैध खनन के लिए नदी मे ही चौड़ा रोड बना रखा है। नदी का पानी क्रॉस करने के लिए बड़े बड़े सीमेंटिड पाइप को गिरी नदी के बीचों बीच दबा दिए है ये सब बिना नेताओं और अधिकारियो के सहयोग के बिना होना असम्भव है।  उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्य मे जितने दोषि खनन व्यवसाई है उससे कही अधिक अधिकारी व नेता भी है।  
 
चौहान ने कहा की यदि 24 घंटे मे कोई समाधान नही होता है तो परिणाम भुगतने के लिए दोनों पक्ष तैयार रहे।   नाथूराम चौहान ने कहा की अब पानी सिर से ऊपर चला गया है, इसलिए सख्त कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा संबंधित विभागों के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जायगा। बार बार कहने के बाद भी अधिकारी और नेता अगर नही सुधरते है तो उन्हें कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ेगा।