नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने संघ के सदस्यों के साथ ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता...

नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने  संघ के  सदस्यों के साथ ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  27 अप्रैल :  

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय दीपकमल में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर जहां कार्यक्रम में मौजूद नेताओं कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की मौजूदगी  में अपने करीब आधा दर्जन सहयोगियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इनमें मोहन,दीपक पंडित, नितिन बैरागी, युग बैरागी,वंश बैरागी, समीर, शुभम,नरेश शर्मा और रमेश बहादुर आदि शामिल है। गौर हो भावन शर्मा अपने समय की तेजतरार भाजपा नेत्री स्वर्गीय सुश्री श्यामा शर्मा के भाई का पोता है। श्याम शर्मा 90 के दशक में मंत्री भी रह चुकी थी।