नगर निगम में सम्मिलित होने की इच्छुक पंचायतें 3 दिनों के भीतर करें आवेदन

श्री गुर्जर ने बताया कि नगर निगम ऊना को पूर्ण आकार देने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक ग्राम पंचायत झलेड़ा, रैंसरी, कोटला खुर्द, अजनोली, कोटला कलां लोअर और अप्पर, लाल सिंगी, अरनियाला अप्पर और लोअर, मलाहत, रामपुर, कुठार खुर्द और कुठार कलां पंचायतों को पूर्ण रूप तथा ग्राम पंचायत टब्बा को आंशिक रूप से नगर निगम ऊना में सम्मिलित किया गया है। उनके साथ लगती पंचायतें भी निगम क्षेत्र में आने को लेकर आवेदन कर सकती हैं।