ध्वनि प्रदूषण फैला रहे बाईकर्स पर कसा शिंकजा, 5 साइलेंसर जब्त किए,1 हूटर हटाय

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 20 मार्च :
ट्रैफ़िक पुलिस ने जिला मुख्यालय में दिन रात भारी प्रदूषण फैला रहे बाईकर्स में शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। जो अपनी बाईक में साइ लेन्सर लगा कर ध्वनि प्रदूषण फैलने का आनंद लूट रहे है।
ऐसे में सड़कों पर अन्य वाहन चालक भृमित होते है ओर अन्य लोगो को परेशानी उठा पड़ रही है ट्रैफ़िक पुलिस ने 5 साइलेन्सर व एक हूटर कब्जे में लिया है।
यातायात पुलिस का यह अभियान केवल ध्वनि प्रदूषण तक सीमित नहीं है। शहर के उन स्थानों से भी वाहनों को हटाया जा रहा है, जहां अनियमित पार्किंग के कारण इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस जाने वाले मार्ग से वाहनों को हटाया गया, जिसके बाद अब यह रास्ता पूरी तरह साफ हो चुका है। इसी तरह, कोऑपरेटिव बैंक और अमरपुर मोहल्ले जैसे संकरे इलाकों से भी अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई। इन प्रयासों से शहर में यातायात का प्रवाह सुगम हुआ है।
इस अभियान को यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार और हेड कांस्टेबल खेमराज के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है। यातायात पुलिस के अन्य कर्मचारी भी शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। विजय कुमार ने बताया, "हमारा मकसद नाहन को ध्वनि प्रदूषण और यातायात अव्यवस्था से मुक्त करना है। इसके लिए हम चालकों को जागरूक कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बरतेंगे।"