किशनपुरा में 1.5 ग्राम चिट्टा समेत 2,50,000 लाख करंसी बरामद, दो आरोपी धरे पुलिस ने

अक्स न्यूज लाइन, सोलन 06 मार्च
बद्दी ब्लॉक में मानपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सुचना के आधार पर दो व्यक्तियों के कब्जे से 1.5 ग्राम चिट्टा व 2,50,000 लाख रूपये की करंसी बरामद की है। यह कार्रवाई लखदाता पीर बाबा मंदिर, किशनपुरा के पास गश्त और यातायात चेकिंग के दौरान की गई।
बद्दी के एसपी विनोद धीमान ने बताया कि जानकारी के अनुसार स्कूटी एचपी12क्यू6059 पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोका। स्कूटी चालक सर्वजीत सिंह उर्फ चीमा पुत्र खुशी राम निवासी किशनपुरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन और उसके साथी रजत कुमार पुत्र अजय कुमार, निवासी पनोह तहसील व जिला ऊना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह उर्फ चीमा के घर की तलाशी के दौरान 2,50,000 लाख की करंसी भी बरामद हुई। जिसे नशे के कारोबार से संबंधित माना जा रहा है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।