दैनिक वेतन भोगी संघ सिरमौर का एक प्रतिनिधि मंडल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला

दैनिक वेतन भोगी संघ सिरमौर का एक प्रतिनिधि मंडल उद्योग मंत्री  हर्षवर्धन चौहान से मिला

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जून :

अंशकालीन जलवाहक एवं दैनिक वेतन भोगी संघ सिरमौर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर महासचिव कमलेश शर्मा मुख्य सलाहकार सतीश शर्मा जिला उपाध्यक्ष तुलसी राम वरिष्ठ उपाध्यक्ष  यशवंत तोमर राज्य कार्यकरिणी कोषाध्यक्ष कंवर सिंह आदि अन्य सदस्यों के साथ माननीय उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान अजय सोलंकी विधायक नाहन  उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार के मिला जिसमें जलवाहक संघ ने अपनी समस्याओं और प्रमुख मांगों को लिखित पत्र के माध्यम से माननीयों के समक्ष रखा! जिसमें प्रमुख मांग यह है कि जिला सिरमौर में 101 जलवाहक ऐसे हैं जिन्होंने 31 मार्च 2025 तक अपना  11 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर लिया है!ये जलवाहक 2012,2013,2014 में लगे थे लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक नियमित नहीं हो पाए!जबकि अन्य 10 जिलों में 2014 में लगे कर्मचारियों को सरकार द्वारा नियमित कर दिया गया है!

संघ ने मांग की कि जो रिक्तियां हमे दूसरे विभाग से मिली है उस पर शीघ्र कार्यवाही की जाए और उन पदों को  भरा जाए ताकि कुछ कर्मचारी नियमित हो सके!इसके अतिरिक्त  जिला सिरमौर में  जो स्कूल अपग्रेड हुए है जैसे 8वीं से 10वीं 10वीं से + 2 उन स्कूलो में चतुर्थ श्रेणी ग्रुप D के 100 से भी अधिक पद को सरकार द्वारा नहीं भरा गया!संघ ने मांग की कि सरकार इन पदों को भरने की कृपा करें!यदि सरकार इन पदों को भरती है तो जिला सिरमौर के सभी कर्मचारी नियमित हो सकते है! इन सभी प्रमुख मांगों को मंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और कहा इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी से चर्चा की जाएगी