दशमेश रोटी बैंक ने आज 60 जरूरतमन्द परिवारों को बांटा निःशुल्क राशन
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 07 फरवरी
दशमेश रोटी बैंक ने आज नाहन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश आस्थान साहिब में जरूरतमंद 60 परिवारों को महीने भर का निःशुल्क राशन वितरित किया गया है । दशमेश में सेवा सोसायटी नाहन द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए दशमेश रोटी बैंक की स्थापना आज से 6 साल पहले की गई थी सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने कहा कि सबे घट राम बोलें रामा बोलें राम बिना को बोले रे, उन्होंने कहा कि सब में राम बस्ते है और भगवान को पाने के लिए गरीब जरूरतमन्द लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से वहां किया कि अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता अनुसार जितनी बन पाए मदद अवश्य करें ।
उन्होंने बताया कि आज दशमेश रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है इसके अलावा सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहद कम दामों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया गया है । कुदरत के सब बन्दे चैरिटेबल लैबोरेट्री खोलकर जहां गरीब लोगों के निशुल्क सभी प्रकार के टेस्ट किया जा रहे हैं तो वहीं बेहद कम दामों पर यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ।
सरबजीत सिंह ने बताया कि लगातार पिछले 6 सालों से दशमेश रोटी बैंक के तहत जरूरतमन्द लोगों की हर संभव मदद की जा रही है उन्होंने बताया कि आज यहां जरूरतमंद करीब 60 लोगों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है जिसमें आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड आदि शामिल है । उन्होंने बताया कि सोसाइटी पिछले 6 सालों से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन मुखिया करवा रही है समाज सेवा में सोसाइटी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पहल की है और लोगों को बेहद कम दामों पर सोसायटी द्वारा कुदरत के सब बन्दे चैरिटेबल लैबोरेट्री खोलकर सभी प्रकार के टेस्ट किया जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए भी सोसाइटी शहर समेत ग्रामीण क्षेत्ररों में जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल व कपड़े वितरित कर रही है सड़क किनारे व खासकर आदियोगी क्षेत्र में बिहारी मजदूरी करने वाले झुकी झोपड़िया में रहने वाले मजदूरों को ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल व गर्म कपड़े बनते जा रहे हैं। इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष दलबीर सिंह अरविंद सिंह राजेंद्र सिंह मनिंदर सिंह जसवीर सिंह गुनीत सतेंद्र हरप्रीत आदि उपस्थित रहे ।