जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक आयोजित

बैठक में जिला परिषद् सदस्यों द्वारा नवम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक किए गए आय व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया कि 15वें वित्तायोग के वित्त वर्ष 2025-26 की जिला पंचायत विकास योजना के शैल्फ ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की अन्तिम दिनांक 31 मार्च निर्धारित की गई है। सभी सदस्य 25 मार्च तक अपना वार्षिक शैल्फ कार्यालय में जमा करवाने को कहा।
बैठक में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा द्वारा सदन में 15वें वित्तायोग की वित्त वर्ष 2023-24 की अनटाइड फंड की किस्त से संबंधित मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने क्षेत्र में ऊना भोटा मुख्य मार्ग तथा नलवाड़ी तलमेड़ा सड़क मार्ग की मुरम्मत करवाने तथा तलमेड़ा डीहर राजपुर सड़क पर क्षतिग्रस्त पुली की मुरम्मत करवाने का अनुरोध किया ।
बैठक में जिला परिषद् की भड़ोलियां खुर्द स्थित भूमी की चारदीवारी करने के निर्देश दिए गए और जिला परिषद् में लिफ्ट को विभागीय स्तर पर शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सहायक पंजीयक सहकारी सभाओं से सम्बन्धित कुठेड़ा खैरला बार्ड के अधीन सोसाईटियों द्वारा किसानों को वितरित किए गए कृषि लोन की सूचना प्रदान करवाने के विभाग को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एएसपी संजीव भाटिया सहित विभिन्न कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों, जिप उपाध्यक्ष ओंकार नाथ, जिप सदस्य कृष्णपाल शर्मा, रजनी मनकोटिया, सतीश शर्मा, नरेश कुमारी (दियाड़ा वार्ड), सत्या देवी, उर्मिला शर्मा, अशोक कुमार, रमा कुमारी, संगीता देवी तथा सुशील कालिया सहित अन्य उपस्थित रहे।