माजरा प्रकरण : हाई कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड के आदेश दिए

माजरा प्रकरण : हाई कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड के आदेश दिए

अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 अगस्त :

माजरा प्रकरण में ज्यूडिशियल रिमांड में रखे एक आरोपी हाई कोर्ट ने पुलिस के अनुरोध पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। इससे पहले आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड के तहत सेंट्रल जेल में था।

पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद ट्रायल कोर्ट में पुन: याचिका दायर की गई थी, जिसपर अदालत ने आरोपी मानव शर्मा को तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस रिमांड में आरोपी से पूछताछ होंगी।