लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें: डीसी
सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर हो निपटान
उपायुक्त ने कहा कि राजस्व मामले आम जनमानस से जुड़े होने के कारण उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों को प्रभावित करतें हैं। उन्होंने कहा कि तकसीम, इन्तकाल, निशानदेही जैसे अनेक राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों को प्रतिदिन राजस्व अधिकारियों से मिलना पड़ता है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी को राजस्व सम्बन्धित मामलों में जल्द राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भूमि से सम्बन्धित विषयों को सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर निपटाने करने की कोशिश करनी चाहिए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने भूमिहीनों के लिए दो बिस्बा, तीन बिस्बा जमीन उपलब्ध करवाने की रिपोर्ट भी उपमंडलाधिकारियों को मांगी तथा इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीसी ने सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के बुनियादी ढांचे और कृषि सहायता प्रणालियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों से शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उपायुक्त ने आज अवैरी स्थित सरकारी स्कूल और पपरोला आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया।
स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
डीसी ने स्कूल में छात्रों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से भी मुलाकात की और शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। स्कूल की बुनियादी सुविधाओं, जैसे कक्षाओं, पेयजल, शौचालय और खेल सामग्री का भी निरीक्षण किया। इसके बाद डीसी ने आंगनवाड़ी केंद्र पपरोला का दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली पोषण सामग्री और सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से केंद्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छता बनाए रखने और पोषण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत डीसी ने फील्ड में जाकर विभिन्न विभागों के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने धानग व कुंसल गांव में आपदा प्रभावितों से भी संवाद किया।
इस दौरान डीएसपी अनिल शर्मा,एसडीएम देवी चंद ठाकुर,खण्ड विकास अधिकारी राकेश पतियाल,तेहसिलदार रमन ठाकुर,जल शक्ति विभाग से राहुल धीमान,बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार, नितेश शर्मा त्ड बैजनाथ,रंजीत सिंह, आदित्य सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।