अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 05 नवम्बर :
पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट टीम ने बुधवार जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायज़ा लिया। उन्होंने आपदा प्रभावित अखाड़ा बाज़ार, छरुडू, सेयुबाग, बागन, भूट्टी, शाड़ाबाई, तलाड़ा के सारी, तीर्थन के गुशैनी तथा बांदल गांवों का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की क्षतिग्रस्त स्कीमों का जायज़ा लिया तथा नुकसान का आकलन किया।
टीम ने सभी विभागों को भविष्य में पूरी वैज्ञानिक पद्धति से सतत एवं टिकाऊ डिजाइन बनाकर निर्माण करने का सुझाव दिया। उन्होंने जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग सहित उन सभी विभागों को सुझाव दिया की जिनकी स्कीमों के निर्माण नदी के नजदीक हैं वे अपनी स्कीम के मुख्य निर्माण के आगे सैक्रिफिशियल किस्म के निर्माण करें ताकि नदी के बहाव की तीव्रता कम की जा सके तथा मुख्य निर्माण को होने वाली क्षति को कम किया जा सके। इस अवसर पर जल शक्ति, लोक निर्माण, कृषि, बागवानी, राजस्व,शिक्षा,स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास आदि प्रमुख विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि यह विशेषज्ञ टीम मंगलवार शाम को कुल्लू पहुंची थी। इस पांच सदस्यीय टीम ने देर सांय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने विस्तार से बताया कि जिला में किस स्थान पर, किस स्कीम को, कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला के भौगोलिक विस्तार तथा आपदा में हुए नुकसान के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
सभी विभागों ने भी अपनी अपनी योजनाओं को हुए नुकसान पर पीपीटी प्रस्तुति दी। आज इस टीम द्वारा आपदा प्रभावित प्रमुख स्थानों पर विभिन्न विभागों की क्षतिग्रस्त स्कीम तथा क्षतिग्रस्त गांवों का दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बागन,भूट्टी , तलाडा के सारी तथा बांदल गांव में प्रभावित लोगों से बातचीत भी की।