जीएसटी करदाता संवाद अभियान का आयोजन किया
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 24 अगस्त
हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस परिसर में जीएसटी करदाता संवाद अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सिरमौर के उप आयुक्त राज्य कर व आबकारी हिमांशु पंवार,सहायक आबकारी व राज्य कर आयुक्त अंकुर ठाकुर एवं गुरबचन ठाकुर, राज्यकर वह आबकारी विभाग के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अलावा लघु उद्योग भारती, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, हिमाचल दवा निर्माता संघ के पदाधिकारी व सदस्यों सहित अन्य उद्योगोंए व्यापारियों के प्रतिनिधियों व परामर्शदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप आयुक्त राज्यकर व आबकारी श्री हिमांशु पंवार ने की।
इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों द्वारा जी एस टी करप्रणाली के प्रावधानों बारे उद्योगपतियों व व्यापारियों को जागरूककिया गया व विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान बारे चर्चा की गई जिसमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा कुछ को उच्च अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित कर दिया गया
इस दौरान हिमालयन संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल,वाईस चेयरमैन एवं प्रधान लघु उद्योग भारती विकास बंसल, संजय सिंगला, मनोज गर्ग प्रदीप बंसल,विजय बंसल, रामजी लाल चौधरी,गौरव गांधी, डॉ दान सिंह, निर्देश राणा ,परविंदर सिंह, मंदिर सैनी, हर्ष
कौशल, नीतीश चौधरी, सौरभ कुमार,गोल्डी बक्शी,रामरतन, मनोज कुमार,अनुज अग्रवाल, रमेश गोयल,पुष्कर केशव सैनी, सुशील कुमार, रामबाग, एन के धोट, दुर्गेश रावत,अमित गुप्ता, विशाल मित्तल,समीर कोहली, सुनील कुमार, भार्गव, गौरव सोंधी, अमन कुमार, राघवेंद्र सिंह, अंशुल सिंघल,प्रवीण कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे