जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले का शुभारंभ .... मां नगर कोटी मेले की जिला सिरमौर में विशेष पहचान -विनय कुमार

जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले का शुभारंभ .... मां नगर कोटी मेले की जिला सिरमौर में विशेष पहचान -विनय कुमार

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 30 मार्च :  
जिला सिरमौर के नारग का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले का आज विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मां नगर कोटि देवी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया।
पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर से मेला मैदान तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें मां नगर कोटी के कारदार, श्रद्धालु तथा स्थानीय लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मां नगर कोटी मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि नारग में आयोजित होने वाला यह जिला स्तरीय नगर कोटी मेला जिला सिरमौर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि दशकों से इस मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ होता है, जिसमें न केवल नारग तथा पच्छाद क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं बल्कि सिरमौर के अन्य क्षेत्रों से भी लोग इस मेले में पहुंचते हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेला देव परंपरा से जुड़ा होने के साथ-साथ आपसी भाईचारा, खेलकूद तथा सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है।उन्होंने कहा कि नारग क्षेत्र नगदी फसलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है।

विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में पेश किए गए बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है।
इससे पहले उपाध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन तथा खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। 
एसडीएम पच्छाद  एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेला नारग डॉ प्रियंका चंद्रा ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और इस दो दिवसीय मेले के दौरान आयोजित किया जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, तहसीलदार पच्छाद प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार नारग विनोद वर्मा, बीडीओ पच्छाद सुनील दत्त, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणबीर पंवार, अध्यक्ष नगर पंचायत राजगढ़ ज्योति साहनी, प्रधान ग्राम पंचायत नारग वैशाली ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत दीद घलूत प्रमिला शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत वासनी संजीव तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।