प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय), चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा जागरूकता सम्मेलन का आयोजन

इस योजना का कुल परिव्यय 99,446 करोड़ रुपये है। इसका उद्देश्य 2 वर्षों की अवधि में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय), चंडीगढ़ कार्यालय की ओर से हेमांग डिमंगल, अंकुर दलाल, अनुष्का और ईपीएफओ के लेखा/प्रवर्तन अधिकारियों गौरव पाल और सुदेश कुमार ने की।
नियोक्ता पक्ष की ओर से, मुख्य परियोजना प्रबंधक, आरवीएनएल के अधिकारी और साइट प्रभारी शामिल हुए। इसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के ठेकेदार/उप-ठेकेदार अपने कार्यस्थलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान रोजगार सृजन को बढ़ावा देने, रोजगार क्षमता में सुधार लाने और विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के साथ सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने की पहल के रूप में इस योजना के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान किया गया।