हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की ओर से रिवालसर में टैक्सी यूनियन के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 19 दिसंबर :
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (एचपीएससीबी) की शाखा रिवालसर द्वारा टैक्सी यूनियन कार्यालय, रिवालसर में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य टैक्सी यूनियन से जुड़े सदस्यों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाना रहा।
शिविर के दौरान बैंक अधिकारियों ने वाणिज्यिक वाहन ऋण योजना, सीजीटीएमएसई योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और बीमा कवरेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही बचत की आदत, ऋण प्रबंधन, डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित लेन-देन तथा अन्य वित्तीय साक्षरता विषयों पर भी प्रकाश डाला गया।
अधिकारियों ने उपस्थित सदस्यों को बैंक की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बैंक की इस जनहितकारी पहल की सराहना की। बैंक प्रबंधन ने भविष्य में भी नाबार्ड के सहयोग से इस प्रकार के जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने की बात कही।




