सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर, NYK द्वारा 17 से 23 जनवरी तक किया जा रहा है शिविर का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 जनवरी :
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया किया गया। शिविर में आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
मीडिया से बात करते हुए आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर में स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटक और अलग-अलग माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए परिवहन विभाग को जिला के सभी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना मुश्किल है इसलिए इन स्वयंसेवकों के सहयोग से लोगों को जागरूक करने में काफी हद तक मदद मिलेगी।
सहायक जिला युवा अधिकारी NYK सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 17 से 23 जनवरी तक नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा सड़क सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला सिरमौर के अलग-अलग क्षेत्र से 25 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह स्वयंसेवक यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अन्य लोगों के साथ यहां प्राप्त जानकारी को साझा करेंगे और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे।