अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 13 मई :
महिला वन स्टाप सेंटर, सिरमौर द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवीनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर के दौरान महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी संपूर्ण दी गई व हिंसा से जूझ रही महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में अल्पकालिक आश्रय, मनोसामाजिक परामर्श, विधिक परामर्श, पुलिस सहायता, चिकित्सा सुविधा, वैधिक सहायता इत्यादि आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वे लाभान्वित हो सके।
काउंसलर द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई व कहा गया कि हिंसा से प्रभावित महिलाएं व बालिकाएं आपात्कालीन व गैर-आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता के लिए दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकती है व उनकी सुरक्षा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा दी गई जानकारी को पूर्ण तरीके से गोपनीय रखा जाता है।
रविता चौहान द्वारा बच्चों को स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके,समानता के अधिकार,ना कहने की आदत, अपनी बात कहने की आदत, व बाल यौन शोषण के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। शिविर के दौरान स्थानीय विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री मोहर सिंह, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती हिमानी राणा, श्रीमती कविता चौधरी व विद्यालय के दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।