पैंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने नागेश गुलेरिया के लिए आयोजित किया स्वागत समारोह, जाइका वानिकी परियोजना कार्यालय आयोजन
अक्स न्यूज लाइन ऊना 29 मार्च :
वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक (सीनियर आईएफएस) नागेश कुमार गुलेरिया 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश पैंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के मंडी व शिमला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गत वीरवार को जाइका वानिकी परियोजना कार्यालय पहुंचकर नागेश कुमार गुलेरिया को सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में तथा अपनी दूसरी पारी शुरू करने की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत समारोह आयोजित किया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा , जिला मंडी के अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश शर्मा समेत यहां पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने नागेश कुमार गुलेरिया को गुलदस्ता, टोपी ,शाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर फूलों की मालाएं पहनाई। इस दौरान जाइका वानिकी परियोजना द्वारा नागेश कुमार गुलेरिया के जीवन के 38 .5 वर्ष की यात्रा पर आधारित तैयार वृत्तचित्र दर्शाया गया।
नागेश गुलेरिया ने इस आयोजन तथा उन्हें इतना प्यार देने के लिए पैंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया । समारोह में मंडी सदर इकाई के अध्यक्ष रेवतीराम शर्मा ,प्रदेश के कोषाध्यक्ष संतराम सांडिल, शिमला सिटी के प्रधान जीवन ठाकुर ,ऑफिस सेक्रेटरी बेलीराम आजाद, मंडी जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया, प्रेस सचिव वाईपी सरोज, मुख्य संगठन सचिव सूरज ठाकुर, सदस्य अशोक शर्मा, रामनरेश, प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक जायका श्रेष्ठानन्द सहित अनेक गणमान्य लोग व जायका वानिकी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।