जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के समस्त विद्यार्थियों ने 'स्वच्छता के लिए सफाई अभियान में भाग लिया....

जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के समस्त विद्यार्थियों ने 'स्वच्छता के लिए  सफाई अभियान में भाग लिया....

  अक्स न्यूज लाइन - हमीरपुर, 01 अक्तूबर   

विद्यालय के प्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सैनी ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के विद्यार्थियों ने रौहीं पंचायत के गांव डूंगर में सफाई अभियान में भाग लिया और इस गांव में 10:00 से 11:00 बजे तक साफ सफाई की। 
 

कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। एनएसएस प्रभारी राधेश्याम की देखरेख में बच्चों ने बढ़-चढ़कर रौहीं पंचायत के गांव डूंगर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
स्कूल की अध्यापिका सेजल, कशिश व खादीजा के मार्गदर्शन में बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय परिसर में भी समस्त विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संपूर्ण विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया।

विद्यालय के उप प्राचार्य समरजीत भाटिया ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा  कि जहां स्वच्छता होती है वहीं मां सरस्वती निवास करती है अतः हमें अपने विद्यालय को प्रतिदिन स्वच्छ व सुंदर रखना है।