अक्स न्यूज लाइन मंडी 7 नवंबर :
पूर्व मुख्यमंत्री में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी से जारी वक्तव्य में कहा कि इंडी ब्लॉक हिमाचल की तरह झारखंड के लोगों को भी ठगने की तैयारी कर रहा है। हिमाचल की तरह झारखंड के विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस और अन्य दलों के समूह इंडी गठबंधन ने अपनी गारंटियों का पिटारा फिर से खोल दियाहै। अब झारखंड में भी हिमाचल वाली पैंतरेबाजी की जा रही है। जिस तरह कांग्रेस ने हिमाचल में झूठी गारंटियों के दम पर प्रदेश के लोगों को ठगा था उसी तरह से अब झारखंड में भी विधानसभा के चुनाव में गारंटियों के दम पर लोगों को बरगलाना चाहती है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा हिमाचल में दी गई झूठी गारंटियों की वजह से पूरे देश में कांग्रेस के गारंटी मॉडल की किरकिरी हुई है। अब तो हिमाचल में कांग्रेस के नेता प्रदेशवासियों का सामना भी नहीं कर पा रहे हैं। हिमाचल में पूर्व सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के इलाज के लिए हिम केयर जैसी योजना चलाई गई थी। हिम केयर कार्ड अपनी जेब में रखकर गरीब से गरीब आदमी बड़े से बड़े अस्पताल में निश्चिंत होकर जाता था और स्वस्थ होकर आता था। लेकिन सुक्खू सरकार ने हिम केयर योजना का बंटाधार कर दिया। और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत इंडिया ब्लॉक के नेता झारखंड के लोगों को 15 लाख का इलाज फ्री देने का झांसा दे रहे हैं। कांग्रेस के आला कमान को सबसे पहले हिमाचल के मुख्यमंत्री से यह पूछना चाहिए कि उन्होंने हिम केयर जैसी जीवनदायी योजना का बंटाधार क्यों किया?
उन्होंने कहा कि इसी तरह हिमाचल में 18 से 59 साल की सभी महिलाओं को सम्मान निधि देने की घोषणा की गई थी लेकिन 22 लाख महिलाओं की बजाय मात्र 25 हजार महिलाओं को लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार 1500 देकर चुपचाप बैठ गए। पेंशन हर माह दी जाने वाली योजना होती है। सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है और दस लाख से ज्यादा महिलाओं के सम्मान निधि के आवेदन सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रहे हैं। उनकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है। अब यही पैंतरा इंडी ब्लॉक झारखंड को मातृशक्ति की साथ अपनाना चाहता है। लेकिन कांग्रेसनीत इंडिया ब्लॉक के नेता यह भूल गए हैं कि काठ की हांडी सिर्फ एक बार चढ़ती है। हरियाणा की तरह ही झारखंड की जनता इंडी गठबंधन को जवाब देगी। हिमाचल में सुक्कू सरकार ने जो भी किया है वह पूरा देश जानता है इसलिए कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता इस मुगालते में ना रहे कि वह देश के किसी कोने में जाकर अपना झूठ फिर से बेच पाएंगे। देश से कांग्रेस की झूठी गारंटियों का चलन भाजपा समाप्त करके मानेगी। भाजपा कांग्रेस को उसकी झूठी गारंटियां न देश के किसी कोने में चलने देगी और न ही कांग्रेस को हिमाचल में दी गई गारंटियों से भागने देगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य का काम होता है कि वह प्रदेश के लोगों के हितों के लिए काम करें। जब प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी को मौका दिया तो उन्होंने बिना कोई गारंटी दिए ऐतिहासिक काम किए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता शर्तों को न्यूनतम किया, जहां वृद्धा पेंशन के लिए 80 साल की उम्र अनिवार्य पात्रता थी उसे घटाकर साठ साल किया। आय की शर्त खत्म की। पेंशन की धनराशि बढ़ाई। जिसकी वजह से वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की संख्या में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई और सामाजिक सुरक्षा बजट को भी तीन गुना से अधिक बढ़ाया। इसी तरह आयुष्मान योजना से रह गए लोगों के लिए हिम केयर योजना की शुरुआत की जिसकी बदौलत हिमाचल देश का इकलौता ऐसा राज्य बना जहां हर प्रदेशवासी किसी न किसी सरकारी स्वास्थ्य बीमा से कवर था। चाहे सहारा जैसी योजना हो या बिजली और पानी फ्री देना हो, इसके लिए भाजपा ने प्रदेश को कोई गारंटी नहीं दी थी लेकिन प्रदेश के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने यह कदम उठाए जिसे गारंटी देने वाली सुक्खू सरकार ने बंद कर दिए।नेता प्रतिपक्ष आज अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर थे।