छिंज मेले के विजेताओं को उपमुख्य सचेतक ने नवाजा

उन्होंने कहा कि सबसे पहले चंगर क्षेत्र में भारी पानी की किल्लत को दूर करने की कोशिश की है और अब जनता को पानी की लगभग समस्या को दूर किया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता विधानसभा क्षेत्र को रिश्वतखोरी से मुक्त किया जाएगा। विधानसभा सत्र में अपने राजोल वसियों की आवाज उठाई तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से लपियाना वन विश्राम गृह के सड़को पानी बिजली के लिए करोड़ांे रूपये दिए। जिससे जनता को मूलभूत सुविधाएं घर द्वार पहुँचे।
ये रहे मौजूद’
इस अवसर पर कमेटी के प्रधान सतिंदर शास्त्री,दलीप कुमार,कीकर सिंह,बुधि सिंह,हेमराज प्रधान,पवन कुमार,मंजीत सिंह प्रधान, तिलक राज प्रधान, अशोक भारती जी,विक्रम सिंह गुलेरिया, विनय डोगरा,ठाकुर दास,बलदेव राज,शक्ति राणा, विनोद कुमार, उधम सिंह,सुशील कुमार,जगदीश चंद,कुलदीप सिंह,चमन सिंह,रविन्द्र सिंह,पूर्ण राणा, लेख राज,किशन कुमार,त्रिलोक गुलेरिया,कैप्टन कांशी राम,जोगिंदर पटियाल,अमी चंद,अजीत पटियाल, तारा शाह,सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।