नाहन: आईटीआईं छात्र कुलदीप ठाकूर ने राज्य भर में प्रथम स्थान झटका.. कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित, अवल्ल रहे छात्र नवाजे....

नाहन: आईटीआईं छात्र कुलदीप ठाकूर ने राज्य भर में प्रथम स्थान झटका.. कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित, अवल्ल रहे छात्र  नवाजे....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  04 अक्तूबर  :  

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आज कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। राज्य कौशल मुकाबले में आईटी आई नाहन के मशीननिस्ट ट्रेड के छात्र कुलदीप ठाकूर ने राज्य भर में प्रथम स्थान झटका..

समारोह में चेयरमैन आई एमसी आई टी आई नाहन संजय आहूजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में अवल्ल रहे छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए । 

आई टी आई के प्रिंसिपल अशरफ अली ने बताया कि कौशल दीक्षांत समारोह में स्विंग टेक्नोलॉजी ट्रेड से,सुनीता,वर्षा व नेहा क्रमश; प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रही।

ड्राफ़्ट मैन सिविल में पंकज ठाकुर, प्रितिका व देवांश ठाकूर। फिटर ट्रैड में सुनील कुमार,योगेश कुमार व रोशन कुमार । ड्राफ्ट मैन सिविल में भुपेश पुंडीर, मेघा ठाकुर मोहम्मद आरिफ क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये। टूर्नर ट्रेड में मनजीत राहुल व पीयूष अवल्ल रहे।