हरिपुर मस्जिद इंतजामिया कमेटी के जबरन चुनाव मंजूर नहीं: उपाध्यक्ष इस्लाम अली बोले 1970 से आज तक अंजुमन का दखल नहीं रहा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 अक्तूबर :
अंजुमन इस्लामिया द्वारा हरिपुर मस्जिद इंतजामिया कमेटी के जबरन चुनाव कराने की कवायदें कतई मंजूर नहीं है। वर्ष 1970 से आज तक अंजुमन का दखल नहीं रहा है। हरिपुर मस्जिद इंतजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष इस्लाम अली ने जारी एक बयान में साफ़ किया कि हरीपुर मस्जिद कमेटी एक स्वतंत्र संस्था है। इस्लाम अली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कल 5 अक्टूबर को कराए जा रहे तथाकथित, फर्जी चुनाव में भागेदारी न करें।
इस्लाम अली ने आरोप लगाया कि अंजुमन के सदर गुल मुन्नवर अहमद 8 साल तक इस कमेटी के।अध्यक्ष रह चुके हैं जिनको हरीपुर मोहल्ले के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही अध्यक्ष चुना था। तब भी अंजुमन का दखल नहीं था।
उन्होंने कहा कि मस्जिद कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष के घर मे शादी का आयोजन हो रहा है ऐसे में एक साज़िश के तहत 5 अक्टूबर के दिन चुनाव के लिए तय कर दिया गया। अंजुमन के अध्यक्ष कमेटी का अपने समय का लेखा जोखा नहीं देना चाहते हैं इसके लिए चुनाव लदा जा रहा है ताकि अपने यस मैन को मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष पद पर बिठा कर मनमर्जी की जा सके।
मस्जिद कमेटी पिछले डेढ़ साल से सही काम कर रही है। हरिपुर मोहल्ले के लोग इस चुनावी झांसे में नही आने वाले हैं।