नाहन: 1.584 किलो ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी तुला राम व राम चन्द्र हिरासत में.शिलाई में एफआईआर दर्ज..

नाहन: 1.584 किलो ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी तुला राम व राम चन्द्र हिरासत में.शिलाई में एफआईआर दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  18 नवंबर : 

शिलाई में पुलिस ने नशे का करोबार चला रहे लोगों पर शिकंजा कसते हुए  बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर, रोनहाट की तरफ से आ रही एक गाड़ी की तालाशी के दौरान 1.584 किलो ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर शिलाई  पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि पुलिस स्टेशन  शिलाई की टीम ने गस्त के दौरान मुकाम फेडूवाला (शिलाई) के पास रोनहाट की तरफ से आ रही गाड़ी न HP01N 0502 की चेकिंग के लिए रोक गया । 

डीएसपी ने बताया कि गाड़ी में तुला राम पुत्र गीता राम चालक उम्र 28 साल, रामचंद्र पुत्र गुमान सिंह उम्र 34 साल निवासी गांव बिंदला डा, मिल्ला तहसील शिलाई सवार थे।पुलिस टीम ने  रामचंद्र  के पास रखे एक बैग को चेक किया गया जिसके अंदर 1.584kg चरस बरामद की गई। 
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत कि एफआईआर दर्ज की गई है।उन्होंने ने बताया कि मंगलवार को आज आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।