नाहन के लिए 11.29 करोड़ की लागत से बनाने वाली दो महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों को मिली मंजूरी

नाहन के लिए 11.29 करोड़ की लागत से बनाने वाली दो महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों को मिली मंजूरी
अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 सितंबर : 
नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड से 11.29 करोड़ की लागत से बनाने वाली दो महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों को  मंजूरी मिली है। 
विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि नबार्ड ने भद्रकाली मंदिर से फॉरेस्ट चेक पोस्ट कोलर बिलासपुर तक लिंक रोड 312.71 लाख से निर्माण व बर्मा पापड़ी पालियों से माजरी सड़क का सुधार एवं उन्नयन कार्य  816.73 लाख की स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, और किसानों, छात्रों व आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।  
विधायक ने  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सीएम के नेतृत्व में नाहन विधानसभा निरंतर विकास में आगे बढ़ रहा है।