गुर्जर समुदाय की अनदेखी कर रहीसरकार : राजकुमार पोसवाल
अक्स न्यूज लाइन .. नाहन, 04 दिसम्बर
गिरिपार जनजातीय क्षेत्र मामले को लेकर सिरमौर जिला में गुर्जर समुदाय ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए है। मामले को लेकर नाहन गुर्जर समाज कल्याण परिषद के पदाधिकारी पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों से बातचीत करते हुई गुर्जर समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजकुमार पोसवाल ने कहा कि 2 दिसंबर को सरकार द्वारा इस मामले को लेकर एक शिमला में बैठक बुलाई गई थी और इस बैठक में मामले से जुड़े सभी हितधारकों को बुलाया गया था।
मगर गुर्जर समुदाय के लोगों को इसमें आमंत्रित ना कर अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है जिस पर आगामी 18 दिसंबर को सुनवाई होनी है। ऐसे में उन्हें सरकार से भले ही कोई राहत नहीं मिल रही मगर उच्च न्यायालय से उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।
वही गुर्जर समाज कल्याण परिषद के पदाधिकारी का यह भी कहना है कि मामले को लेकर हाटी समुदाय सड़कों पर उतर गया है और अच्छा होता कि हाटी समुदाय के लोग उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करते। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय के सड़कों पर उतरने से गुर्जर समुदाय के लोगों में भी रोष पनप सकता है।