गर्ग बोले पहले अपने गिरेबान में झांके विधायक अजय सोलंकी भाजपा सांसद के खिलाफ बयान बाजी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण,

गर्ग बोले पहले अपने गिरेबान में झांके विधायक अजय सोलंकी भाजपा सांसद के खिलाफ बयान बाजी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण,

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  20 अप्रैल :  
सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी द्वारा भाजपा संसद सदस्य कश्यप के खिलाफ दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है 

मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि इस तरीके की बयान बाजी करने से पहले कांग्रेस से विधायक को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए राकेश गर्ग ने कहा कि भाजपा सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली 17 विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और समय-समय पर इन इलाकों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं वहीं केंद्र सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका भी समय-समय पर फीडबैक लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि नाहन के विधायक को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों इन्होंने पूर्व सरकार द्वारा लोगों की मांग पर खोले गए संस्थानों को बंद करवा दिया और क्यों नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं

उन्होंने यह भी कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि नाहन के विधायक पिछले अढाई साल से मेडिकल कॉलेज भवन के रुके पड़े निर्माण कार्य को शुरू नहीं करवा पा रहे है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कई विकासात्मक कार्य से शुरू करवाए थे उनको भी मौजूदा विधायक आगे नहीं बढ़ा पा रहे है।

राकेश गर्ग ने यह भी कहा कि हिमाचल की जनता गारंटीयों को पूरा होने का इंतजार कर रही है मगर कांग्रेस के नेताओं को उन गारंटीयों की कोई चिंता नहीं है महिलाओं को प्रतिमा ₹1500 देने का वायदा और प्रतिवर्ष 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था मगर मौजूदा सरकार अपनी कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है।

राकेश गर्ग ने यह भी कहा कि आए दिन सरकार जन विरोधी फैसले ले रही है और हाल ही में न्यूनतम किराए को ₹5 से बड़ा कर ₹10 कर दिया है जिसका सीधा बोझ आम जनता पर पड़ेगा