अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 20 दिसम्बर :
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि यशस्वी ग्रुप द्वारा क्रॉम्पटन ग्रीव्स इलेक्ट्रिकल लिमिटेड बद्दी, मोरपेन लैबोरेट्रीज बद्दी, ग्राइंडवेल नॉर्टन बरोटीवाला तथा एम टी ऑटोक्राफ्ट बरोटीवाला के लिए डिप्लोमा इंजीनियर तथा आई टी आई ट्रेनीज़ के 100 पदों हेतू 28 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय, घुमारवीं, मे 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी ट्रेड में आई टी आई अथवा डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उमीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के पुरुष व महिला उम्मीदवार पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि मासिक मानदेय आई टी आई पास के लिए 14 हजार 5 सौ से लेकर 16 हजार रूपये तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 15 हजार से लेकर 17 हजार होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 28 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय, घुमारवीं में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेने हेतू उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल www-eemis-hp-nic-in पर पंजीकृत होना अनवार्य है।