नाहन:सरकार के तीन साल फ्लॉफ शो, विनय गुप्ता ने साधा निशाना बोले कागजी घोषणाओं की सरकार..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 दिसम्बर :
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को कोरी घोषणाओं और कागजी योजनाओं की सरकार बताया है । उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस निकम्मी सरकार की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है और अब सरकार अपने तीन वर्ष के फ्लॉप शो को उपलब्धि बताकर जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और सरकार ने चुनाव के दौरान लोगों के लिए की गई 10 गारंटीयों में से एक भी कार्य पूरा नहीं किया।
विनय गुप्ता ने कहा कि सुक्खू सरकार की संवेदनहीनता का इससे बड़ा और क्या उदाहरण हो सकता है कि इस सरकार ने जश्न मनाने के लिए उस जिले को चुना जहां भारी बरसात के दौरान सर्वाधिक त्रासदी हुई और सैकड़ो जाने गई । उन्होंने कहा कि मण्डी जिले के प्रभावित परिवारों के दर्द पर मरहम लगाने की बजाय यह सरकार दुखी परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मण्डी जिले के बाढ़ प्रभावित लोग आज भी राहत और पुनर्वास कार्यों की बाट जोह रहे हैं और सरकार के अधिकारी और मंत्री जश्न मनाने में व्यस्त है। विनय गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के बुरे हाल है परन्तु कोई मरम्मत करने वाला नहीं है। दूसरी ओर स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी के कारण लोग भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
विनय गुप्ता ने कहा कि यह सरकार पिछले तीन वर्षों में हर मोर्चे पर फेल हुई है और विकास प्रक्रिया पूरी तरह ठप्प होकर रह गई है तो फिर ऐसे में सरकार जशन किस बात का मना रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स अपने बकाया भुगतान के लिए तरस रहे हैं, किसान और बागवान दुखी है, प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा नौजवान नौकरी की तलाश कर रहे हैं परंतु यह सरकार हर वर्ग की परेशानियों से आंखें मूंदकर जश्न मनाने में लगी है।
विनय गुप्ता ने कहा कि यह सरकार आर्थिक दिवालिया हो चुकी है और प्रदेश पर कर्ज एक लाख करोड़ पार कर चुका है, उसके बावजूद भी इस सरकार ने अपने तीन साला समारोह के आयोजन पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की इन नाकामियों का जवाब प्रदेश की जनता 2027 के चुनाव में देगी और प्रदेश के लोग इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।




