भनाला और गोरडा के हर घर पहुंचेगा जल, 2 करोड़ 32 लाख रूपये होंगे खर्च: केवल पठानिया
राजकीय उच्च विद्यालय भनाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उपमुख्य सचेतक व क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के इलाकों को विकसित करना और वहां के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भनाला में 38 लाख 35 हजार रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि नागरिक अस्पताल शाहपुर में बहुत जल्द ओटी की सुविधा व 4 डायलसिस की मशीनो की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे लोगों को कहीं दूर जाने की जरुरत ना पड़े। उन्होनें कहा कि डल झील के सरंक्षण के लिये लगभग 2 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहें हैं।
स्कूल की चारदीवारी के लिए दिए 4 लाख, नवाजे होनहार
इस अवसर पर केवल पठानिया ने स्कूल की चारदीवारी के लिए 4 लाख रूपये देने की घोषणा की। उपमुख्य सचेतक ने शाहपुर के गांव गोरडा के रजत कुमार को संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल करने पर बधाई दी। इस अवसर पर भनाला स्कूल के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और स्कूल में शिक्षा और खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार भेंट किए। इससे पूर्व भनाला विद्यालय के मुख्याध्यापक राकेश कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एसडीएम करतार चंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता अमित शर्मा, द्रोणाचार्य एमडी गन्धर्व पठानिया, गोरड़ा प्रधान सुनीता राणा, उप प्रधान ईक्वाल सिंह, भनाला प्रधान सुषमा देवी, उपप्रधान जन्मेज सिंह, वरिष्ठ नेता डीडी शर्मा पूर्व सीएमओ सुशील शर्मा, बीडीसी सदस्य देशराज, आईएमसी अध्यक्ष सुरजीत राणा, आईएमसी सदस्य प्रदीप बलौरिया, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, रोटरी क्लब शाहपुर अध्यक्ष नरेश लगवाल, सेक्रेटरी करनैल चौहान, मीडिया सलाहकार विनय ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चों के अभिभावक अन्य गणमान्य नागरिक, स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।