केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं को मिलेगा अपना भवन, भूमि हस्तांतरण को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 14 अक्तूबर :
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं को अब अपना स्थायी भवन मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस निर्णय से घुमारवीं केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को आने वाले समय में बेहतर शिक्षण सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं का भवन निर्माण भूमि उपलब्ध न होने के कारण लंबे समय से लंबित था, लेकिन अब भूमि हंस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए यह निर्णय शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को अब एक स्थायी और आधुनिक भवन में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
राजेश धर्माणी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं वर्तमान में अस्थायी भवन में संचालित हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों को कई सुविधाओं की कमी झेलनी पड़ रही हैं। नए भवन के निर्माण से प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान और स्मार्ट कक्षाओं जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विस क्षेत्र में शिक्षा ढांचे का सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकता है तथा केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं का अपना भवन बनने से यह क्षेत्र शैक्षणिक रूप से और अधिक सशक्त होगा।
-000-